![]() |
माणिक रत्न पहनने के ज्योतिषीय लाभ जानें दुर्ग भिलाई ज्योतिष लक्ष्मी नारायण से |
माणिक रत्न पहनने के ज्योतिषीय लाभ जानें दुर्ग भिलाई ज्योतिष लक्ष्मी नारायण से
माणिक रत्न (Ruby Gemstone) सभी रत्नों का राजा है, यह रत्न सूर्य ग्रह का रत्न है। इस रत्न में सूर्य की ऊर्जा रहती है, आइये माणिक रत्न पहनने के ज्योतिषीय लाभ जानें दुर्ग भिलाई ज्योतिष लक्ष्मी नारायण से
किसी भी व्यक्ति की कुंडली (Kundali) में सूर्य ग्रह का अत्यंत महत्त्व रहता है, सूर्य कुंडली में प्रसिद्धि है, मान-सम्मान है, धन- सफलता है, सूर्य पिता है, सरकारी नौकरी, सरकारी ठेके, राजनीती है, सूर्य शीर्ष स्थान है। इसलिए सूर्य का शुभ होना अत्यंत महत्वपूर्ण है। अगर सूर्य कमजोर, निर्बल, शनि (shani) राहु (rahu) से पीड़ित या नीच का हो जाये तो सूर्य को शुभ और बलवान करना बहुत जरुरी हो जाता है।
ऐसी परिस्थिति में सूर्य का रत्न बहुत इम्पोर्टेन्ट भूमिका निभाता है। माणिक्य धारण करने से सूर्य शुभ और बलवान होता है। सूर्य के अशुभ प्रभाव शुभता में बदलने लगते है। जिनकी कुंडली में सूर्य की स्तिथि ठीक नहीं है, उन जातकों को माणिक (manik Ratn) धारण करना अत्यंत जरुरी हो।
अगर आपको भी लगता है की आपकी कुंडली में सूर्य निर्बल हो रहा है तो आप भी Durg Bhilai Jyotish Lakshmi Narayan से अपनी जन्म कुंडली पर परामर्श प्राप्त कर सकते है। इसके लिए आपको व्हाट्सप्प नंबर 70001-30353 पर संपर्क करना होगा।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें